पूर्वी सिंहभूम में सड़क हादसा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर, होली पर घर लौटने के दौरान पेड़ से टकरा गयी थी बाइक

पूर्वी सिंहभूम जिले में होली पर सड़क हादसा हो गया. इसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो की हालत गंभीर हो गयी. घर लौटने के दौरान इनकी बाइक पेड़ से टकरा गयी थी.

By Guru Swarup Mishra | March 25, 2024 7:36 PM
an image

गालूडीह: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र की गालूडीह-नरसिंहपुर सड़क के गुडरुबासा टर्निंग के पास सोमवार को सड़क हादसा हो गया. इसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गए. हादसे के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर है. होली की खुशियों के बीच सड़क हादसे से इलाके में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक घर लौट रहे थे. इसी दौरान इनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गयी. इससे ये तीनों युवक बाइक से सड़क पर गिर गए.

ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को भेजा अस्पताल
गालूडीह थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा. घायलों में बड़बिल गांव निवासी महेश‌भकत (30 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकी श्रवण भकत (27 वर्ष) और, टुटून भकत (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. श्रवण भकत को एमजीएम रेफर किया गया, जबकी टुटून भक्त का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पेड़ से टकरायी बाइक, तीनों गिर गए सड़क पर
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में होली पर सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गयी, जबकि दो युवकों की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक संख्या (जेएच 05 बीआर 5802) से तीनों युवक केशरपुर गांव से अपने घर बड़बिल लौट रहे थे. इस दौरान गुडरुबासा टर्निंग के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. इसके बाद तीनों युवक सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए.

Road Accident In Dhanbad: सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

एक ही बाइक पर थे तीनों युवक
एक बाइक पर तीन युवकों को चलना महंगा पड़ गया. ये तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर होली के मौके पर घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी और तीनों युवक सड़क पर गिर गए. एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दो युवकों की स्थिति गंभीर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version