East Singbhum News : रोड मरम्मत में उसी सड़क के मलबे का हो रहा इस्तेमाल, विरोध

अनियमितता. एनएच 18 व 49 बाइपास पर धीमी गति से निर्माण कार्य से लोग परेशान

By ANUJ KUMAR | March 30, 2025 12:17 AM
feature

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में एनएच 18 और 49 के बाइपास सड़क मरम्मत कार्य में गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि से की, जिन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए माटिहाना जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बाइपास सड़क को खोदकर माटिहाना के समीप मलबे को जमा किया जा रहा है. फिर उसी मलबे में थोड़ा सा क्रशर डस्ट पोकलिन के माध्यम से मिलाकर बाइपास सड़क पर डालकर रोलर से समतल किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि सर्विस रोड की नींव मजबूत नहीं होगी तो कंक्रीट के बावजूद सड़क की मजबूती पर सवाल उठेगा. जानकारी के अनुसार, पटबेड़ा मौजा से माटिहाना तक राष्ट्रीय पथ के दोनों ओर बाइपास सड़क का निर्माण कार्य जनवरी माह में 16 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ था. यह निर्माण कार्य जय माता दी कंट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. हालांकि, तीन माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है. धीमी गति से हो रहा निर्माण कार्य स्थानीय लोगों ने श्री पुष्टि से कहा कि निर्माण कार्य की गति धीमी है, जिससे यातायात में काफी परेशानी हो रही है और सड़क बंद रहने के कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इस पर श्री पुष्टि ने कहा कि संवेदक की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सांसद से की गयी शिकायत कुमार गौरव पुष्टि ने शनिवार को सांसद विद्युत महतो से मुलाकात कर निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में अनियमितता बढ़ती जा रही है और आधारभूत संरचना कमजोर हो रही है. मलबे का उपयोग और निर्माण कार्य की धीमी गति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ने इस दिशा में एनएचएआइ के अधिकारियों से बात कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया है. मौके पर भाजपा नेता चंदन सीट, देवराज पैड़ा, समीर जेना, बाबू दास, कार्तिक कुमार आदि भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version