घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत स्थित मुढ़ाकाटी गांव में मुख्य सड़क से खरिकाशोल तक संपर्क पथ की हालत बेहद खराब है. वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ने लगती है. ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. धूल के कारण आसपास के लोग बीमार पड़ने लगे हैं. उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने लगती है. उक्त सड़क से लोग मोटरसाइकिल से लेकर चार चक्का वाहन लेकर गुजरने से कतराते हैं. ग्रामीणों ने इस मुद्दे को कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाया. सड़क की मरम्मत की मांग की. इस दिशा में अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें