मुसाबनी. झामुमो के मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के नेतृत्व में गोहला पंचायत के गांवों के ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से उनके आवास पर मिला. मंत्री से क्षेत्र की समस्याओं पर वार्ता की. ग्राम प्रधानों ने यूसिल के बागजाता माइंस के मुख्य द्वार से लटिया डुंगरीडीह तक करीब साढ़े तीन किमी लंबी सड़क जर्जर है. उक्त सड़क के निर्माण की मांग की. ग्राम प्रधान ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने 24 फरवरी, 2025 को पैदल मार्च कर मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया था. मंत्री ने कहा कि 9 जून को उक्त सड़क के मुद्दे पर यूसिल के सीएमडी से वार्ता करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें