East Singhbhum News : दारीसाई, घुटिया, बागालगोड़ा के सबरों को 3 माह का राशन मिला

घाटशिला प्रखंड के सबर बहुल गांवों में 1 से 30 जून के बीच सबर परिवारों के बीच एक साथ जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन वितरण करने का आदेश मिला है.

By AKASH | June 19, 2025 12:42 AM
feature

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड के सबर बहुल गांवों में 1 से 30 जून के बीच सबर परिवारों के बीच एक साथ जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन वितरण करने का आदेश मिला है. इसके तहत घाटशिला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश प्रसाद के नेतृत्व में सबर बस्तियों में डोर टू डोर डिलेवरी की जा रही है. एक कार्डधारी सबर परिवार को एकमुश्त तीन माह का राशन प्रति माह 35 किलो के हिसाब से 1 क्विटल 5 किलो मिल रहा है. उपर से एक किलो दाल और तीन किलो नमक भी दिया जा रहा है. ऐसे में बिचौलियों की बुरी नजर से सबरों के अनाज को बचाना होगा. अन्यथा प्रलोभन देकर सबरों का अनाज बिचौलिये गटक जायेंगे. इधर गालूडीह क्षेत्र के सबर बस्ती दारीसाई, घुटिया, बागालगोड़ा के सबरों के बीच बस्ती जाकर राशन पहुंचाया गया. 1 से 15 जून का एक महीना का राशन पहले दिया गया. फिर 16 से 30 जून के बीच जुलाई और अगस्त का राशन दिया जा रहा है.

घाटशिला प्रखंड में 524 सबर कार्डधारी परिवार

हैं

घाटशिला प्रखंड में कुल 524 सबर कार्डधारी परिवार है, जिनके बीच राशन तीन माह का वितरण शुरू हो चुका है. दारीसाई, घुटिया, बागालोगड़ा में सबरों के बीच राशन वितरण में मां विपत्ततारी महिला समूह, डीलर अजीत महतो, उज्ज्वला महिला समूह, फेयर प्राइस शॉप डिलरर्स एसोसिएशन के निताई साहू, ग्राम प्रधान जगन्नाथ सिंह, वार्ड मेंबर सपन सिंह, समाजसेवी मंगल कर्मकार आदि भी उपस्थित थे. एमओ ने सबरों से कहा कि राशन को तीन माह तक प्रयोग करना है. बचाकर रखना है. एक साथ तीन माह इसलिए दिया जा रहा. गांव के लोगों को निगरानी रखने की बात कही गयी. ताकि सबरों को प्रलोभन देकर कोई राशन ना ले लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version