घाटशिला. अनुमंडल स्थित सिरका ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति बीते कई वर्षों से पर्यावरण बचाने के लिए काम कर रही है. गर्मी में हर वर्ष आग से जंगल को भारी नुकसान होता था. समिति के प्रयास से इसपर रोक लगी है. यह समिति पतझड़ के बाद जंगलों की सफाई करती है. इससे गर्मी में जंगल को आग से बचाने में मदद मिली है. अगर किसी कारण आग लगती है, तो जंगल के साफ रहने से आग फैल नहीं पाती है. यह समिति वनों की रखवाली कर साल जंगलों को बचा रही है. समिति के प्रयास से 187.12 एकड़ में फैले जंगल की रक्षा हो रही है. समिति के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए वर्ष 2019 में वन विभाग ने तीन लाख रुपये देकर सम्मानित किया था.
संबंधित खबर
और खबरें