East Singhbhum News : ग्रामीणों के प्रयास से 187.12 एकड़ में लहलहा रहे हैं साल के जंगल

समिति के कार्य देख वर्ष 2019 में वन विभाग ने किया सम्मानित

By ATUL PATHAK | June 4, 2025 11:43 PM
an image

घाटशिला. अनुमंडल स्थित सिरका ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति बीते कई वर्षों से पर्यावरण बचाने के लिए काम कर रही है. गर्मी में हर वर्ष आग से जंगल को भारी नुकसान होता था. समिति के प्रयास से इसपर रोक लगी है. यह समिति पतझड़ के बाद जंगलों की सफाई करती है. इससे गर्मी में जंगल को आग से बचाने में मदद मिली है. अगर किसी कारण आग लगती है, तो जंगल के साफ रहने से आग फैल नहीं पाती है. यह समिति वनों की रखवाली कर साल जंगलों को बचा रही है. समिति के प्रयास से 187.12 एकड़ में फैले जंगल की रक्षा हो रही है. समिति के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए वर्ष 2019 में वन विभाग ने तीन लाख रुपये देकर सम्मानित किया था.

1992 में बनी थी समिति, 90 महिलाएं व 70 पुरुष हैं सदस्य
:

इस समिति में 160 सदस्य हैं. इनमें 90 महिलाएं और 70 पुरुष शामिल हैं. समिति का गठन 17 जून, 1992 को हुआ था, तब 30 सदस्य थे. वर्ष 2018 से समिति की अध्यक्ष संगीता मुर्मू हैं. इसके पूर्व दिवंगत शैलेंद्र मुर्मू अध्यक्ष थे. समिति के उपाध्यक्ष गणेश हांसदा, सह सचिव दुबाई हांसदा हैं. समिति में अधिकतर आदिवासी समाज के लोग जुड़े हैं. आदिवासी जीवन शैली और परंपरा के कारण जंगल आज भी महफूज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version