East Singhbhum News : गालूडीह कस्तूरबा में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगी, छात्राएं होंगी लाभान्वित

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध करायी गयी.

By AKASH | June 12, 2025 11:59 PM
feature

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध करायी गयी. गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने मशीन विद्यालय को सौंपी. जगदीश भकत ने शिक्षिकाओं को कहा कि यह सोलर सिस्टम सेनेटरी वेंडिंग पैड मशीन है. मशीन की क्षमता 200 पैड की है. इसके साथ स्मार्ट बर्न सेनेटरी नैपकिन विनाशक यानी भस्मक मशीन दी गयी है. यह मशीन स्कूल, कॉलेज आदि जगहों पर अधिकतर लगाये जाते हैं, ताकि छात्राएं सही समय पर इसका इस्तेमाल कर सके.

बटन दबाते ही सेनेटरी पैड होगी प्राप्त

इस मशीन से छात्राएं बटन दबाकर आसानी से सेनेटरी पैड प्राप्त कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी कई सारे स्कूलों में यह वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है. यहां डेमो के रूप में लगाया गया है. अगर सफल हुआ तो बहुत जल्द अन्य स्कूलों में भी लगाया जायेगा. मौके पर जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, सुनाराम सोरेन, काला सरकार, नीलकांत महतो, अंपा, सुजय सिंह, वार्डन अंजनी कुमारी, काजल रानी दास, सुष्मिता कुमारी, आभा सिन्हा महापात्र, बासंती मुर्मू, लक्ष्मी मुंडा, मौसमी गिरी, शांति बारी, सम्पा पुष्टि, अर्चना कुमारी, श्रीति कुमारी उपस्थित थे.सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन मैंने अपने स्तर से दिया है. स्मार्ट बर्न सेनेटरी नैपकिन विनाशक मशीन भी दी. गालूडीह केजीबीवी में डेमो किया जायेगा. सफल रहा तो जिले के सभी कस्तूरबा स्कूल समेत कॉलेज और प्लस टू स्कूलों में यह मशीन उपलब्ध करायेंगे.

– रामदास सोरेन, स्कूली शिक्षा मंत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version