गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित छोलागोड़ा गांव के जाहेरथान में शुक्रवार को भूमिज समाज ने धूमधाम से सरहुल पर्व मनाया. मौके पर लाया (पुजारी) गुणधर सिंह, कुड़ुम दुर्योधन सिंह, हेमंत सिंह ने जाहेरथान में पूजा की. गांव व समाज की उन्नति और प्रगति की कामना की. जाहेर देवता का आह्वान कर प्रकृति से प्राप्त सखुआ (साल फूल) अर्पित किया. विभिन्न गांवों से पहुंचे सैकड़ों महिला-पुरुषों के बीच देवी-देवताओं के आशीर्वाद के रूप में सखुआ (साल फूल) वितरित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें