धालभूमगढ़.
धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ़) व अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख देवला हांसदा ने की. मौके पर एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम से स्कूलों और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयरन व फोलिक एसिड की दवा वितरण का निर्देश दिया गया. वहीं, मिजिल्स-रूबेला से बचाव, मलेरिया व डेंगू के लिए सर्वे पर चर्चा की गयी. गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की उपलब्धि 90% से ज्यादा रखने का निर्देश दिया. टीबी मुक्त भारत के लिए 100 दिन की कार्य योजना तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया. 23 मई से 28 अगस्त तक कार्यक्रम चलेगा. स्कूलों में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया. क्षेत्र में फॉगिंग और टीबी मरीजों की सहायता के लिए निक्षय मित्र बनाने का निर्णय हुआ. बैठक में बीडीओ बबली कुमारी, सीओ समीर कच्छप, चिकित्सा प्रभारी गोपीनाथ माहली व सीडीपीओ माया रानी के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
मौके पर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. यहां प्रसव गृह में साफ-सफाई, पर्याप्त दवा सुनिश्चित करने, ओपीडी में मरीजों को गर्मी और धूप से बचाव के लिए शेड बनाने के बारे में जानकारी दी. बैठक में प्रखंड प्रमुख देवला हंसदा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभय कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक गोपीनाथ दास, मानसी प्लस प्रतिनिधि दीपन्विता चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल