गालूडीहझारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को गालूडीह टूरिस्ट रिसोर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में विलय के नाम पर बंद स्कूल फिर से खोले जायेंगे. उन्होंने कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से बात रखी. सीएम हेमंत सोरेन ने विभाग को निर्देश दिया है. भौगोलिक दृष्टिकोण से जहां के बच्चों को नदी-नाला, पहाड़, जंगल, फोरलेन पार कर स्कूल जाना पड़ता है. वहीं, गांव से स्कूल की दूरी 5-6 किमी से अधिक है. ऐसे बंद प्राथमिक विद्यालय खोलने की जरूरत बतायी है. ऐसे विद्यालयों की सूची बनाने को कहा. मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को शिक्षा विभाग के सचिव को निर्देश पत्र जारी किया है. अब विभागीय प्रक्रिया शुरू होगी. रामदास सोरेन ने कहा कि मैंने कैबिनेट में विस्तार से बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी को रखा, जिसे सीएम ने गंभीरता से लिया. मैंने कहा कि नयी शिक्षा नीति में मातृभाषा में पढ़ाना है. झारखंड में सात हजार प्रावि बंद हैं, ऐसे में बच्चे अपनी मातृभाषा में शिक्षा कैसे ग्रहण करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें