East Singhbhum News : प्रभात इम्पैक्ट : एसडीओ ने लिया संज्ञान, बीइइओ के आदेश पर सीआरपी ने की जांच
घाटशिला के दीघा उवि से चार शिक्षक अनुपस्थित व पांच क्विंटल चावल में कीड़े लगने की जांच शुरू
By AVINASH JHA | March 28, 2025 12:20 AM
घाटशिला. प्रभात खबर के 27 मार्च के अंक में खबर छपने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. दीघा मवि में एमडीएम के लिए रखे पांच क्विंटल चावल में कीड़े लगने की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित दीघा उउवि में बुधवार को बीडीओ यूनिका शर्मा ने औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान चार शिक्षक अनुपस्थित मिले थे. मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के लिए रखे पांच क्विंटल चावल में कीड़े लग गये थे. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने मामले में संज्ञान लिया.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सौंपेंगे रिपोर्ट : सीआरपी
चावल पुराना हो गया था, चूहों के बारे काटने से कीड़े लगे
जांच में दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्राण सिंह ने बताया कि मध्याह्न भोजन के भंडार में रखा चावल पुराना हो चुका था. चूहों ने बोरे काट दिये थे, जिससे उसमें कीड़े लग गये. इसी कारण बच्चों को यह चावल नहीं दिया गया. समाचार लिखे जाने तक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार से संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .