गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा वन क्षेत्र के सिंहपुरा और मुड़ाठाकरा जंगल में शुक्रवार को सेंदरा वीरों का महाजुटान हुआ. सिंहपुरा के पास परंपरागत हथियार जैसे तीर-धनुष, भाला, बरछा, कुल्हाड़ी आदि लेकर सैकड़ों सेंदरा वीर पहुंचे. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सुबह ही पहुंच गयी थी. वन विभाग ने वन्य प्राणियों का सेंदरा रोकने के लिए सेंदरा वीरों को समझाया. कई सेंदरा वीरों को जंगल में जाने से रोका गया. सेंदरा वीरों को वन विभाग के कर्मचारियों ने वन्य प्राणियों का शिकार नहीं करने के लिए समझाया और वापस भेजा. इसके बावजूद कई सेंदरा वीर जंगल में घुस गये.
संबंधित खबर
और खबरें