East Singhbhum News : घाटशिला में बांग्ला फिल्म ब्रह्माअर्जुन की शूटिंग पूरी, 23 को होगी रिलीज

झारखंड के 40 सिनेमाघरों में एक साथ होगी प्रदर्शित

By AKASH | May 18, 2025 11:50 PM
an image

घाटशिला.

बांग्ला फिल्म ब्रह्माअर्जुन की शूटिंग घाटशिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पूरी कर ली गयी है. फिल्म का निर्माण सीमांतो प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन के बैनर तले किया गया है. यह फिल्म 23 मई को पश्चिम बंगाल, रांची, जमशेदपुर समेत झारखंड के कुल 40 सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज होगी. घाटशिला के एक होटल में निर्माता ने प्रेस वार्ता कर फिल्म से जुड़ी जानकारियां दी.

गांजा तस्करी पर आधारित है फिल्म

निर्देशक सौविक डे और प्रोडक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े सुमंतो मुखर्जी ने बताया कि फिल्म की कहानी गांजा तस्करी और उससे जुड़े घटनाक्रमों पर आधारित है. इसमें मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश देने का भी प्रयास किया गया है. फिल्म की शूटिंग बुरुडीह डैम, धारागिरि फॉल, गालूडीह डैम, घाटशिला शहर, कालचिती गांव और धालभूमगढ़ एयरपोर्ट समेत घाटशिला के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर कुल 27 दिनों तक की गयी.

फिल्म में कोलकाता व मुंबई के कलाकार नजर आयेंगे

वहीं मुंबई से मुकेश तिवारी, जरीना वहाब, मुस्ताक खान और अमित चटर्जी भी इस फिल्म के हिस्सा हैं. प्रमुख सहयोगियों में सपन सीट, मीना शेट्टी मंडल और संयोजक संयोदीप चक्रवर्ती शामिल हैं. छायांकन निर्देशक (डीओपी) अर्णव गुहा, संगीत निर्देशक सोमोजीत चक्रवर्ती, लाइन प्रोड्यूसर अरुपेन्द्र देब मन्ना है. फिल्म में कुल छह गाने हैं. गायक जावेद अली, नकाश अजीज, ईमन चक्रवर्ती और अनुपम रॉय हैं. सुमंतो मुखर्जी और जॉय मुखर्जी ने फिल्म के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी संभाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version