घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे कापागोड़ा में टायर दुकान चलाने वाले मोहम्मद राजू अंसारी ने मकान मालिक आनंद सिंह और मऊभंडार पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. दरअसल, मकान मालिक आनंद सिंह की शिकायत पर सोमवार को मऊभंडार पुलिस दुकान खाली कराने पहुंची थी. इस दौरान हंगामा हुआ. मोहम्मद राजू अंसारी का कहना है कि वह 17 सालों से इस मकान में दुकान चला रहे हैं. इसका किराया दे रहे हैं. उन्होंने मकान खाली करने के लिए एक-दो महीने की मोहलत मांगी थी. उन्हें समय देने के बजाय जबरन दुकान खाली करने के लिए मारपीट की गयी. जबरन दुकान में ताला लगा दिया गया. मारपीट से घायल मोहम्मद राजू अंसारी ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया. उसने बताया कि उसके कान में चोट लगी है. उससे सुनने में दिक्कत हो रही है. दूसरी ओर, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आनंद सिंह ने लिखित शिकायत की थी कि मोहम्मद राजू अंसारी उनकी दुकान खाली नहीं कर रहे हैं. उनके अन्य किरायेदारों ने दुकान खाली कर दी है. पिछले एक साल से वह किराया नहीं दे रहा था. मारपीट का आरोप गलत व बेबुनियाद बताया. वे सिर्फ जांच करने गये थे. इस मामले में अब तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें