घाटशिला. रांची के सिरमटोली में फ्लाई ओवर रैंप के निर्माण से धार्मिक स्थलों को हो रहे नुकसान, आदिवासी अस्मिता और पेसा कानून के उल्लंघन जैसे मुद्दों पर झारखंड बंद का बुधवार को घाटशिला और आस-पास व्यापक असर रहा. घाटशिला और मऊभंडार की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. सड़कें पर सन्नाटा रहा. बस, टेंपो और निजी वाहन नहीं दिखे. बंद का नेतृत्व आदिवासी बचाओ मोर्चा और भारत आदिवासी पार्टी समेत विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें