धालभूमगढ़. बीते दिनों पुलिस व प्रशासन की ओर से एनएच अंडरपास से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाये गये फुटपाथी दुकानदारों ने बुधवार को जिप सदस्य हेमंत मुंडा के नेतृत्व में धालभूमगढ़ सीओ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि गरीब दुकानदार अपनी आजीविका चलाने के लिए फुटपाथ पर छोटी-मोटी दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बीते दिनों प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अंडर पास व सर्विस रोड किनारे से उनकी दुकानों को हटा दिया गया था. फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति न होने कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है व रोजगार का कोई दूसरा साधन नहीं है. दुकानदारों ने सीओ से अनुरोध किया कि उन्हें फुटपाथ किनारे दुकान लगाने की अनुमति दी जाये.
संबंधित खबर
और खबरें