East Singhbhum News : तरबूज की खेती कर झूमी कर बनीं लखपति दीदी

डुमरिया प्रखंड के हातीबारी गांव की रहने वाली है झूमी कर

By ANUJ KUMAR | April 13, 2025 12:13 AM
an image

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की कुमड़ाशोल पंचायत के हातीबारी गांव निवासी झूमी कर तरबूज व कोहड़ा की खेती कर लखपति दीदी बन गयी हैं. तरबूज से उनका खेत भरा पड़ा है. इस बार तरबूज थोड़ा देर से निकला, लेकिन काफी मिठास होने के कारण 20 रुपये किलो हाथों हाथ बिक रहा है. एक- एक तरबूज आठ से दस किलो का है. व्यापारी खेत आकर तरबूज व कोहड़ा खरीदकर ले जा रहे हैं. कोहड़ा व लौकी का उत्पादन भी भरपूर हुआ है. उसे भी 10-15 रुपये किलो की दर से व्यापारी खेत से ले जा रहे हैं. झूमी कर कहती हैं इस खेती में पति शैलेंद्र कर पूरा सहयोग करते हैं. पहले पति ही छोटे आकार में खेती करते थे. कुछ साल से मैंने बेहतर खेती करने का जिम्मा उठाया. दुर्भाग्य से पहले साल पानी की कमी के कारण तरबूज सुखकर बर्बाद हो गया. इसमें लगभग 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ. पर मैंने हिम्मत नहीं हारी. आगे भी खेती जारी रखी. आज बेहतर आमदनी हो रही है. लगभग तीन बीघे खेत में तरबूज की खेती की है. तरबूज व कोहड़ा के अलावे प्याज, खीरा, लौकी, बींस तथा टमाटर की खेती भी की है. खेती के लिए कहीं से प्रशिक्षण भी नहीं मिला है. विभाग की ओर से कोई प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिली है. बस बेहतर खेती करने का जुनून तथा पति के सहयोग व प्रोत्साहन से यह संभव हो सका है. इन सबकी मिश्रित खेती से हर साल एक लाख से अधिक की कमाई कर लेती हैं.

गव्य पालन में भी बेहतर रही झूमी कर

खेती के अलावे गव्य पालन में भी झूमी कर की अलग पहचान है. वह तीन अच्छी नस्ल की गायें पाल रखी हैं. गाय के दूध से भी अच्छी आमदनी हो जाती है. झूमी कर महिलाओं के लिए आदर्श हैं. इससे महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. विषम परिस्थिति में पति के साथ मिलकर कठिन डगर को आसान बनायी है. वह कहती है खेत में अगर पानी की व्यवस्था हो जाये तो खेती में और बेहतर विकल्प ढूंढा जा सकता है. डुमरिया के किसानों के खेत में अगर पानी की व्यवस्था कर दी जाये, तो पलायन पूरी तरह रूक जायेगा. नौकरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. लोग खुद स्वावलंबी बन जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version