डुमरिया. पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड में इन दिनों चिकन पॉक्स फैला हुआ है. कई गांवों के लोग चपेट में हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन गंभीर है. जिला सर्विलांस विभाग की एक टीम एक बार फिर मंगलवार को डुमरिया के मंदा व बारुघुटू गांव पहुंची. टीम ने पीड़ितों व परिजनों मिलकर जानकारी ली. टीम में मुंबई से आये सलाहकार डॉ अबी रॉबिन्सन भी शामिल रहे. टीम को चिकन पॉक्स से ग्रसित छह लोग मिले. इसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. चिकित्सकों ने मरीजों के लक्षण की जानकारी ली. ग्रामीणों से पूछा कि चिकन पॉक्स होने पर कैसा महसूस होता है. क्या- क्या परेशानी होती है आदि.
संबंधित खबर
और खबरें