गालूडीह. विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर रविवार को सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन ने पीरियड व साइंस जन अभियान की शुरुआत की. उमवि धातकीडीह और संस्था के तत्वावधान में घाटशिला प्रखंड के पाथरडीह गांव में ‘पीरियड व साइंस’ विषय पर कार्यशाला की गयी. इसका नेतृत्व धातकीडीह स्कूल की पूर्व छात्रा लीलामणि मुंडा और मौमिता मुर्मू ने किया. झारखंड के पैडमैन तरुण कुमार ने किशोरियों को माहवारी स्वच्छता, स्वास्थ्य, उचित पोषण, सेनेटरी पैड के उपयोग समेत पीरियड के विज्ञान को विस्तार से बताया.
संबंधित खबर
और खबरें