East Singhbhum News : रोहिणी नक्षत्र के बाद डालें धान का बीज, 10 जून से करें रोपनी

Sow paddy seeds after Rohini Nakshatra

By ANUJ KUMAR | May 26, 2025 12:07 AM
an image

वैज्ञानिक बोले-एक ही समय पर एक ही स्थान पर चारा न डालेंगालूडीह. रोहणी नक्षत्र के बाद खरीफ के मौसम में धान का बीज(चारा) डालने का सही समय है. चारा तैयार होने में करीब 20 दिन लगता है. इसके बाद धान रोपनी का सही समय 10 जून से शुरू हो जाता है. इस क्षेत्र के किसान अगस्त तक रोपनी करते हैं. खरीफ में धान की खेती का समय आ गया है. मई माह खत्म होने को हैं. किसान खेत तैयार करने में जुट जाये. खासकर जिस खेत में धान का चारा डालेंगे उसे तैयार कर लें. रोहणी नक्षत्र के बाद हर हाल में चारा डाल दें. चारा एक ही बार एक ही जगह ना डालें. कुछ-कुछ अंतराल में अलग-अलग जगह डालें, तो एक मरेगा तो दूसरा काम आयेगा. इसकी जानकारी दारीसाई क्षेत्र अनुसंधान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ देवाशीष महतो ने दी. उन्होंने बताया की दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में धान के कई किस्मों के प्रमाणित और आधार बीज करीब 100 क्विंटल उपलब्ध हैं. यहां से किसानों को धान बीच मिलेगा. किसान मानसून की बारिश को देखते हुए समय अवधि में तैयार होने वाले धान बीज का ही प्रयोग करें. अधिक समय मिलेगा तो एमटीयू 7029 (सुवर्णा) का उपयोग करें. कम समय मिलेगा तो बिरसा विकास धान के किस्में उपयोग करें. डॉ देवाशीष महतो ने बताया कि अभी प्री मॉनसून चल रहा है. 10 जून तक झारखंड में मॉनसून आने की संभावना है. किसान तैयार रहेंगे तो समय बर्बाद नहीं होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version