East Singhbhum News : पेयजल योजनाओं पर करोड़ों खर्च फिर भी पानी के लिए बहा रहे पसीना

गुड़ाबांदा. प्रखंड की आठ पंचायतों की 60 हजार आबादी परेशान

By AKASH | May 29, 2025 12:13 AM
an image

गुड़ाबांदा.

गुड़ाबांदा प्रखंड की आठ पंचायतों के 93 गांवों में करीब 60 हजार आबादी इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रही है. प्रखंड में पेयजल आपूर्ति के लिए गांवों में तीन तरह के फंड से जलमीनार बनायी गयी हैं. इनमें मुख्यमंत्री जल नल एसटी/एससी योजना से 138, डीएमएफटी फंड से 43 और पीवीटीजी फंड से 31 सोलर जलमीनार बनी हैं. प्रखंड में कुल 213 जलमीनार हैं. वहीं, 1365 चापाकल हैं. करोड़ों खर्च के बावजूद लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. प्रखंड में जल-नल योजना के नाम पर सिर्फ राशि की बंदरबांट हुई है. ज्यादातर सोलर जलमीनार से पानी नहीं मिल रहा है. अधिकतर जलमीनार खराब है. लगभग 200 चापाकल खराब पड़े हैं. जलमीनारों में किसी का सोलर प्लेट टूटा है, तो कहीं लोहे का स्ट्रक्चर जंग लगने से टूट गया है. लकड़ी का सहारा देकर खड़ा रखा गया है.

84 करोड़ की योजना का चल रहा ट्रायल

– सोमनाथ हांसदा, ग्रामीण

– गौर चंद्र पात्र, भाजपा नेता

जल-नल योजना के तहत जलमीनार बनी है, पर पानी नहीं मिल रहा है. पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है.

– राजीव कुमार महतो, ग्रामीण

– रतन लाल राउत, उप प्रमुखB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version