East Singhbhum News : हिंदी में ”कन्यादान” व बांग्ला में ”मधुर प्रस्ताव” के मंचन ने जीता दर्शकों का दिल

विभूति संस्कृति संसद की ओर से विश्व थिएटर दिवस पर हिंदी और बांग्ला नाटक का मंचन

By AVINASH JHA | March 28, 2025 12:06 AM
an image

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के कॉलेज रोड स्थित विभूति संस्कृति संसद की ओर से गुरुवार को विश्व थिएटर दिवस पर हिंदी और बांग्ला नाटक का आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभूति संस्कृति संसद के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ जमशेदपुर की पूर्वी घोष, खड़गपुर रेलवे के पूर्व वरीय अधिकारी प्रवीर गांगुली, डिविजनल रेलवे मैनेजर खड़गपुर देवजीत दास, डॉ बीएन प्रसाद, घाटशिला निवासी अमित सेन और सुखदेव महाराज ने संयुक्त रूप से की. विभूति मंच पर हिंदी नाटक ””””कन्यादान”””” और बांग्ला नाटक ””””मधुर प्रस्ताव”””” का मंचन हुआ.

विभूति बाबू के विचार आज भी प्रासंगिक : मुखर्जी

यह कार्यक्रम रंगमंच की समृद्ध परंपरा को सहेजने का प्रयास : प्रवीर

मुख्य अतिथि खड़गपुर रेलवे के पूर्व वरीय अधिकारी प्रवीर गांगुली ने कहा कि विश्व थिएटर दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल रंगमंच की समृद्ध परंपरा को सहेजने का प्रयास है, बल्कि समाज में कला और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है. हिंदी नाटक ””””कन्यादान”””” प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखी है. इसका मंचन जमशेदपुर की एमडी निजाम टीम द्वारा की गयी. यह टीम विभिन्न राज्यों में नाट्य मंचन कर चुकी है. वहीं घाटशिला संयुक्त नाटक कला केंद्र द्वारा रूसी साहित्यकार एनटोन चेखव द्वारा बंगाल में लिखित नाटक “मधुर प्रस्ताव ” का मंचन किया गया, जिसका निर्देशन सुजान सरकार ने किया.

कार्यक्रम ये थे मौजूद

झाड़ग्राम में रंग कर्मियों ने नाटक का मंचन किया

विश्व रंगमंच दिवस पर गुरुवार को झाड़ग्राम की तीन सांस्कृतिक संस्थाएं ‘कथाकृति’, ‘मनोप्रयासी’ और ‘झाड़ग्राम आर्ट अकादमी’ के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम किये जायेंगे. दोपहर में झाड़ग्राम जिला मुख्यालय में पदयात्रा निकाली गयी. शाम को बालाका मंच पर दिवंगत नाटककार मनोज मित्र की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. विशेष दिवस का संदेश रंगकर्मी देबलीना दाशगुप्ता ने पढ़ा. विश्व रंगमंच दिवस के महत्व पर झाड़ग्राम आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संजीव मित्र ने प्रकाश डाला.‘कथाकृति’ के बच्चों ने ग्रीक थिएटर के देवता ‘डायोनिसस’ के सम्मान में एक श्रद्धांजलि पाठ किया. ‘मनोप्रयासी’ समूह के सदस्यों ने नाट्य संगीत प्रस्तुत किया. ‘कथाकृति’ के वरिष्ठ सदस्यों ने एक नाटक मंचित किया. कार्यक्रम में झाड़ग्राम सदर के अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रजीत गुप्ता और जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी संतु विश्वास भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version