East Singhbhum News : डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करना छात्रों के साथ अन्याय – एसयूसीआइ

घाटशिला : मार्क्सवाद- लेनिनवाद चिंतन धारा अध्ययन केंद्र में चार दिवसीय शिक्षण शिविर

By AKASH | June 13, 2025 11:20 PM
feature

घाटशिला.

घाटशिला के मार्क्सवाद-लेनिनवाद शिवदास चिंतन धारा अध्ययन केंद्र में 11 जून से चार दिवसीय उत्तर भारत क्षेत्रीय राजनीतिक शिक्षण शिविर चल रहा है. इसमें एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के सर्वभारतीय महासचिव कॉमरेड प्रभाष घोष मुख्य वक्ता और मुख्य संचालक शामिल हैं. शिविर में झारखंड की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विशेष बैठक हुई. इसमें डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई को समाप्त करने के हालिया फैसले पर गंभीर चिंता जतायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि इस निर्णय से हजारों छात्रों और सैकड़ों शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों का भविष्य अधर में है. एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) और छात्र संगठन एआइडीएसओ ने फैसले का कड़ा विरोध जताया है. संगठन का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये ऐसे तुगलकी फरमान छात्रों और शिक्षकों के साथ अन्याय है.

छात्रों और शिक्षकों के हक के लिए होगा आंदोलन

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version