घाटशिला. धालभूमगढ़ थाना के सोनाखून के पास हाइवे पर शनिवार देर रात सड़क हादसे में घाटशिला कॉलेज के ग्रेजुएशन का छात्र दीपक सोरेन (21) की मौत हो गयी. वह मूल रूप से पोटका प्रखंड के हेसागोड़ा गांव का रहने वाला था. वर्तमान में काशीदा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. घटना की सूचना पाकर धालभूमगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार को अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद शव को पैतृक गांव हेसागोड़ा भेजा गया. मृतक के पिता घनश्याम सोरेन और माता लक्ष्मी सोरेन समेत परिजन अस्पताल में मौजूद रहे. मां लक्ष्मी सोरेन ने हादसे पर संदेह जताते हुए कहा कि यह केवल सड़क दुर्घटना नहीं लगती. पुलिस मामले की जांच करे. मेरा बेटा इकलौता सहारा था. परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. परिजनों ने बताया कि दीपक शनिवार को चाकुलिया में अपनी फुआ मीनू सोरेन के घर गया था. रात में घाटशिला लौटते समय यह हादसा हुआ. उनका कहना है कि जिस स्थान पर मृतक का शव मिला. वह उसकी बाइक से काफी दूरी पर था. घटना के बाद घाटशिला कॉलेज के कई छात्र अस्पताल पहुंचे. अपने साथी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान दीपक के परिजन जीतन सोरेन, दुलाराम सोरेन, भीम सोरेन, मोहन सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें