पटमदा. डिमना लेक में सोमवार शाम को छह छात्र नहाने के लिए गये थे. नहाने के दौरान दो छात्र प्रतीक रजक (15) व नितिन गोराई (19) डूब गये थे. दोनों छात्रों का शव सोमवार देर रात नहीं मिला था. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार दोपहर में सोनारी व बोड़ाम के गोताखोरों ने दोनों छात्रों के शव को लेक से बाहर निकाला. पहले प्रतीक रजक फिर नितिन का शव बाहर निकाला गया. दोनों का शव घाट से करीब 50 फीट की दूरी पर 20 फीट गहरे पानी से निकाला गया. शव बाहर आते ही प्रतीक व नितिन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दोनों के परिजन शव से लिपटकर रोने लगे. कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें