घाटशिला. झाड़ग्राम के लालगढ़ ब्लॉक स्थित नेताई हाइस्कूल में शिक्षकों की कमी है. पढ़ाई नहीं होने से नाराज विद्यार्थियों ने गुरुवार सुबह स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया. समर्थन में अभिभावक और ग्रामीण भी आगे आये. स्कूल में 5वीं से 10वीं कक्षा तक 299 विद्यार्थी पढ़ते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए केवल पांच शिक्षक पदस्थापित हैं. एक शिक्षक को एक साथ दो-दो कक्षाएं संभालनी पड़ती है. किसी एक शिक्षक की अनुपस्थिति में पढ़ाई ठप हो जाती है. गुरुवार को न तो पढ़ाई हुई और न ही मिड-डे मील बन पाया. छात्रों ने बाद में नेताई-लालगढ़ मुख्य सड़क भी जाम कर दिया. दोपहर में लालगढ़ सर्किल के अवर विद्यालय निरीक्षक राजेन खान और संयुक्त बीडीओ सुमंत साहा मौके पर पहुंचे. समस्या समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर विद्यार्थियों ने आंदोलन समाप्त किया. 2019 में हाइस्कूल का दर्जा मिला, लेकिन अभी तक शिक्षक नहीं मिले. जिला माध्यमिक विद्यालय निरीक्षक शक्तिभूषण गंगोपाध्याय ने कहा कि पद नहीं सृजित होने के कारण ही नियुक्ति संभव नहीं हो पा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें