East Singhbhum News : स्कूल में बच्चों के ठहराव पर विशेष जोर

स्कूल में बच्चों के ठहराव पर विशेष जोर

By ATUL PATHAK | May 17, 2025 11:13 PM
feature

गालूडीह . घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित धातकीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय का स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग का पांच सदस्यीय दल ने निरीक्षण किया. विद्यालय भ्रमण के दौरान दल ने मुख्य रूप से आदर्श प्रार्थना सभा, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, प्रयास कार्यक्रम और स्कूल रुआर 2025 नामांकन एवं ठहराव के विभिन्न पहलुओं की जांच की. बालपंजी एवं अनामांकित बच्चे तथा यू-डायस प्लस में ड्रॉप बॉक्स को देखा. पेयजल, एमडीएम एवं विद्यालय की साफ- सफाई के साथ अन्य गतिविधियों की भी जांच की. टीम ने प्रभारी प्रधानाध्यापक साजिद अहमद से विद्यालय व समुदाय के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली. विद्यालय में संचालित पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों से टीम संतुष्ट दिखी. कार्यालय में मौजूद विभिन्न रजिस्टर की भी जांच की गयी. विद्यालय भ्रमण के दौरान राज्य स्तरीय दल में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जेइपीसी के स्वप्निल कुजूर, एनसीइआरटी के संजीव कुमार तिवारी, अजित कुमार, सीनी टाटा ट्रस्ट के संध्या कुमारी व शिवचरण महतो शामिल थे. मौके पर स्टेट टीम के साथ जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, आइइडी प्रभारी अजय कुमार, बीआरपी संजीव कुमार दत्ता, सीआरपी नसीमा बानो, पीनू सरकार, काली कृष्णा घोष, एबलिन होरो, पार्थो सारथी, जगदीश उपस्थित थे. स्कूली बच्चों ने किया राज्य स्तरीय टीम का स्वागत: राज्य स्तरीय टीम के विद्यालय पहुंचने पर बाल संसद के प्रधानमंत्री मानको हांसदा के नेतृत्व में मेहमानों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित गतिविधियों की टीम ने बारीकी से अवलोकन किया. इस दौरान नशा मुक्ति के खिलाफ सामुदायिक जागरूकता को बढ़ाने के लेकर उपयोगी सुझाव दिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version