बहरागोड़ा . बहरागोड़ा बाजार स्थित देव वाटिका में मंगलवार को आशीर्वाद कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो रहे. सांसद ने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है. विद्यार्थियों में इच्छा शक्ति उच्च होनी चाहिए. इससे परिवार के साथ समाज का विकास होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण में अर्थ (पैसों की कमी) कभी बाधा नहीं होता है. इसके लिए केवल इच्छा शक्ति और मन में लगन होनी चाहिए. प्रतिभा सम्मान का मकसद बच्चों को उत्साहित करना है, ताकि वे आगे और बेहतर कर सकें. बहरागोड़ा कृषि प्रधान प्रखंड है. यहां कृषि के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर विकास हो.
संबंधित खबर
और खबरें