चाकुलिया. चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में 11वीं में नामांकन के लिए विद्यार्थियों में होड़ मची है. अबतक 457 विद्यार्थियों ने स्कूल में नामांकन कराया है. आर्ट्स में 394, साइंस में 51 और कॉमर्स में 12 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. विद्यालय में कमरों व शिक्षकों की कमी है. इसके कारण प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र महतो सावधानी बरत रहे हैं. प्रखंड के कई स्कूलों को प्लस टू का दर्जा मिला है, परंतु विद्यार्थियों की रुचि मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में नामांकन करने में अधिक दिख रही है. इससे विद्यालय के शिक्षकों की चिंता बढ़ रही है. प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र महतो ने बताया कि 12वीं में 457 विद्यार्थी हैं. 11वीं में इस वर्ष अब तक 457 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. 11वीं और 12वीं मिलाकर कुल 914 विद्यार्थी हो गये हैं. इतने बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ा पाना मुश्किल हो रहा है. विद्यालय में कमरों की कमी हो गयी है. कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है कि कमरे में विद्यार्थियों के बैठने का स्थान तक नहीं मिल रहा है. कई विद्यार्थी तो खड़े-खड़े क्लास करने को विवश हैं.
संबंधित खबर
और खबरें