East Singhbhum News : स्वार्थी नेताओं से सावधान रहें, जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने वालों का साथ दें
आदिवासी समाज ने कालाझोर से हेंदलजुड़ी तक पांच किमी पैदल मार्च किया, पारंपरिक परिधान और हथियार से लैस ग्रामीण, ढोल धमसे के साथ नारेबाजी की गयी, मंत्री रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में शामिल हुई झामुमो प्रखंड कमेटी
By AVINASH JHA | July 1, 2025 12:14 AM
गालूडीह. हूल दिवस पर आदिवासी समाज अपने अधिकार के लेकर मुखर हुआ. लोगों ने तीर-धनुष, फरसा, टांगी समेत परंपरागत हथियारों के साथ पारंपरिक परिधान में ढोल धमसे से साथ कालाझोर से हेंदलजुड़ी तक पांच किमी पैदल मार्च मार्च किया. हूल माहा कमेटी कालाझोर और झामुमो घाटशिला प्रखंड कमेटी के तत्वावधान मार्च हुआ. सिद्धो-कान्हू जीत कर-जीत कर के नारे लगाये गये. जल, जंगल और जमीन की रक्षा का संकल्प लिया गया.
सिदो-कान्हू के सिद्धांत पर चलने का संकल्प लेंहूल माहा कमेटी के दुलाल चंद्र हांसदा ने कहा कि जल, जंगल, जमीन हमारा है. इन्हें बचाना हमारा कर्तव्य है. हमारा समाज इन्हीं पर निर्भर है. आज भी आदिवासियों को बरगलाने का काम हो रहा है. उनकी जमीन छीनी जा रही है. एक बार भी समाज को उलगुलान करना होगा. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा कि सिदो-कान्हू स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके बताये रास्ते पर समाज को चलना होगा.
जगन्नाथपुर चौक पर ढोल-थमसे पर झूमा समाज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .