East Singhbhum News : मंईयां योजना के फर्जी लाभुकों पर कार्रवाई करे प्रशासन : झामुमो

मंईयां योजना के 20,300 लाभुकों में 4,550 की जांच का आदेश, झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा

By AKASH | May 9, 2025 11:52 PM
an image

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के कुल 20,300 लाभुक हैं. फर्जीवाड़ा के संदेह में जिला से 4,550 लाभुकों की जांच का आदेश मिला है. जांच शुरू होते ही कई पंचायतों में गड़बड़ी सामने आने लगी है. झामुमो घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ के नाम कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार को ज्ञापन सौंपा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने मंईयां सम्मान योजना में भारी अनियमितताओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. घाटशिला प्रखंड में लगभग 200 लाभार्थी ऐसे मिले हैं, जो योग्य नहीं हैं. घाटशिला, गोपालपुर, हेंदलजुड़ी, धरमबहाल, पावड़ा पंचायत समेत कुल 22 पंचायतों में लाभुकों की सूची में कई फर्जी नाम हैं. पंचायत भवनों में टांगी गयी सूचियों में गड़बड़ी की शिकायत की गयी है. ज्ञापन में मांग की गयी कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. श्री भकत ने कहा कि आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर लिस्ट जैसे आवश्यक दस्तावेज के बिना लाभ उठाने वालों की जांच कर कानूनी कार्रवाई हो. फर्जी लोगों को लाभ दिलवाने वालों पर कार्रवाई हो.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version