घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित दीघा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में 12 में से 4 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. साथ ही छात्र-छात्राओं की संख्या भी काफी कम थी. बीडीओ ने हाजिरी रजिस्टर जांच की, तो उसमें भी अनियमितता पायी गयी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने शिक्षकों, छात्रों और मिड डे मील की हाजिरी रजिस्टर की बारीकी से जांच की. इसमें काफी अनियमितताएं सामने आयीं. शिक्षक तपन कुमार को बच्चों के हाजिरी रजिस्टर में छेड़छाड़ करते हुए देखा गया, जिसका रिकॉर्ड बीडीओ ने दर्ज की. निरीक्षण के दौरान उच्च विद्यालय के 5 में से 3 शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबीन सिंह सरदार, सोनी कुमारी और अनिमा लकड़ा स्कूल से अनुपस्थित थे. हालांकि ये तीनों शिक्षक 10 से 10:30 बजे के बीच हाजिरी बनाने के बाद किसी कार्यवश बाहर चले गये. वहीं मध्य विद्यालय के 7 में से एक शिक्षक भवतेश दे आकस्मिक अवकाश में गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें