East Singhbhum News : घाटशिला के दीघा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में औचक निरीक्षण, चार शिक्षक नदारद, मध्याह्न भोजन के पांच क्विंटल चावल में लगे लगे कीड़े

जांच के दौरान हाजिरी रजिस्टर में गड़बड़ी पायी गयी, छात्रों की कम संख्या पर बीडीओ ने जतायी चिंता

By AVINASH JHA | March 27, 2025 12:16 AM
an image

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित दीघा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में 12 में से 4 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. साथ ही छात्र-छात्राओं की संख्या भी काफी कम थी. बीडीओ ने हाजिरी रजिस्टर जांच की, तो उसमें भी अनियमितता पायी गयी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने शिक्षकों, छात्रों और मिड डे मील की हाजिरी रजिस्टर की बारीकी से जांच की. इसमें काफी अनियमितताएं सामने आयीं. शिक्षक तपन कुमार को बच्चों के हाजिरी रजिस्टर में छेड़छाड़ करते हुए देखा गया, जिसका रिकॉर्ड बीडीओ ने दर्ज की. निरीक्षण के दौरान उच्च विद्यालय के 5 में से 3 शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबीन सिंह सरदार, सोनी कुमारी और अनिमा लकड़ा स्कूल से अनुपस्थित थे. हालांकि ये तीनों शिक्षक 10 से 10:30 बजे के बीच हाजिरी बनाने के बाद किसी कार्यवश बाहर चले गये. वहीं मध्य विद्यालय के 7 में से एक शिक्षक भवतेश दे आकस्मिक अवकाश में गये हैं.

मध्याह्न भोजन के पांच क्विंटल चावल में लगे लगे कीड़े

निरीक्षण के दौरान मिड डे मील के लिए रखे गये पांच क्विंटल चावल पूरी तरह से बेकार पाये गये. चावल में कीड़े लग गये थे. और वे खाने योग्य नहीं थे. बीडीओ ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समय पर चावल का उपयोग क्यों नहीं किया गया, जिससे सरकारी खाद्यान्न बर्बाद हो गया. इसकी जबावदेही किसकी है. इस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

जांच रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपेगे : बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version