गालूडीह.सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को आतंक विरोधी दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य समाज को आतंकवाद का दुष्परिणाम बताते हुए जागरूक करना रहा. सेमिनार में पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि हर साल 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भारत में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. पूर्व पीएम की 1991 में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. इस दिन का उद्देश्य आतंकवाद और हिंसा के खतरों और उनके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. लोगों को आतंकवाद से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है. आतंकवाद व उग्रवाद समाज व राष्ट्र के लिए गंभीर खतरा हैं. इसे जड़ से समाप्त करना जरूरी है. छात्र-छात्राओं ने आतंकवाद व उग्रवाद को समाज के लिए अभिशाप बताया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सुब्रत कुमार विश्वास, मुख्य वक्ता गालूडीह थाना के एसआइ मिथिलेश कुमार मौर्य, एएसआइ अजय बागे व जितेंद्र कुमार, साईं ट्रस्ट के निदेशक तन्मय सिंह सोलंकी व कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया.
संबंधित खबर
और खबरें