गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के दारीसाई स्थित मिलन कुंज मंदिर में गुरुवार से चतुर्थ नवकुंज मधुरास का शुभारंभ हो गया. सुबह नाम आरंभ होते ही हरे कृष्ण, हरे राम से इलाका गूंज उठा. एक साथ नौ मंदिरों में नन स्टॉप कीर्तन शुरू हो गया है. इसमें 58 कीर्तन मंडली भाग ले रही है. नवकुंज को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. हरे कृष्ण हरे राम नाम संकीर्तन से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालु भक्ति की सागर में डुबकी लगा रहे हैं. संकीर्तन में झारखंड समेत बंगाल और ओडिशा से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. होली के बाद शनिवार-रविवार से ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है. यहां आस पास क्षेत्र के ग्रामीण नौ दिनों तक शाकाहारी भोजन करेंगे. मांसाहारी भोजन और सब्जियों में लहसुन- प्याज का उपयोग नहीं करेंगे. मंदिर के संस्थापक विनय दास बाबाजी के 109 साल होने पर इस बार चतुर्थ नवकुंज आयोजित किया जा रहा. 21 मार्च तक नाम चलेगा और 22 मार्च को भोग राग व महंत विदाई के साथ नवकुंज का समापन होगा. बाबाजी के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारी व गठित 12 समिति के सदस्य नवकुंज को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें