East Singhbhum News : हेंदलजुड़ी में ही ट्राइबल विवि का निर्माण हो : ग्रामीण

घाटशिला : हेंदलजुड़ी के ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

By AKASH | May 15, 2025 11:32 PM
an image

गालूडीह.

हेंदलजुड़ी के ग्रामीणों ने गुरुवार को घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र के कार्यालय पहुंचकर बड़ाबाबू डोमन चंद्र मरांडी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि हेंदलजुड़ी के डांगाटांड़ में चयनित जमीन पर ही पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाये. यहां विवि निर्माण के लिए काफी पहले से जमीन चयन की प्रक्रिया चली. अब जब जमीन उपलब्ध हो गया, तो कुछ शरारती तत्व अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं. राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर हेंदलजुड़ी के डांगाटांड़ में ट्राइबल विवि निर्माण के लिए ग्रामसभा के माध्यम से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. अब गांव के कुछ लोग अपने राजनीतिक लाभ और स्वार्थ सिद्धि के लिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. किसी का मोहरा बनकर विश्वविद्यालय निर्माण का साजिश के तहत विरोध कराया जा रहा है मौके पर धनंजय मांझी. आशीष मांझी, विकास मांझी, पार्थ सारथी रजक, बबलू धावड़िया, धनंजय रजक, सुरेश दास आदि ग्रामीण उपस्थित थे. हेंदलजुड़ी के गैर आदिवासी समाज के लोग चयनित स्थल पर ही विवि निर्माण के पक्ष में आगे आये हैं. वहीं सिर्फ एक गांव पूजा स्थल बताकर कर विरोध कर रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version