बोड़ाम. बोड़ाम प्रखंड की भुला पंचायत स्थित दामोदरपुर गांव में पिछले 10 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. इससे गांव के 50 परिवारों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण जनक सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने से गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. शाम के वक्त बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. रात में कीड़े- मकोड़े और सांप का डर बना हुआ है. बिजली विभाग को समस्या की जानकारी दी गयी है. जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है. हालांकि, अबतक कोई पहल नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. बुधवार को ग्रामीण अजीत सिंह, नरेश सिंह, नरेन सिंह, बसंती सिंह, संतोषी सिंह, सुलोचना सिंह, गोविंद सिंह, रेबती सिंह ने खराब ट्रांसफॉर्मर के समक्ष खड़े होकर विरोझ जताया. वहीं, विभाग व जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर रोष जताया. ग्रामीणों ने जल्द ट्रासफॉर्मर की मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
संबंधित खबर
और खबरें