East Singhbhum News : पांच फ्रंटलाइन कर्मियों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

पूर्वी सिंहभूम जिला को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग के 'संपूर्णता अभियान' में 5 सूचकों (इंडिकेटर्स) में सैचुरेशन हासिल करने पर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.

By AKASH | August 2, 2025 12:22 AM
an image

धालभूमगढ़.

पूर्वी सिंहभूम जिला को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग के ””संपूर्णता अभियान”” में 5 सूचकों (इंडिकेटर्स) में सैचुरेशन हासिल करने पर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. धालभूमगढ़ प्रखंड को 5 सूचकों में सैचुरेशन हासिल होने पर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया. इस उपलक्ष्य में टाउन हॉल, सिदगोड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को प्रखंड के पांच फ्रंट लाइन कर्मियों को सम्मानित किया. बीडीओ बबली कुमारी ने कहा कि प्रखंड में 5 सेक्टर में बेहतर कार्यों का प्रदर्शन विभागीय कर्मियों ने किया, जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में कानास की एएनएम एसरन बारला, पोषण के क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका शाहिदा खातून, शिक्षा के क्षेत्र में पांडुदा के सहायक शिक्षक यामिनी महतो, कृषि के क्षेत्र में किसान मित्र भोलानाथ माझी व जेएसएलपीएस के सीसी अकुल विषई को सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version