मुसाबनी. मुसाबनी में आदिम जनजाति के उत्थान के लिए चल रही विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो रहा है. सबर-बिरहोर परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आदिम जनजाति समाज में व्याप्त अशिक्षा व नशा सेवन के कारण अधिकतर योजनाओं में बिचौलिया हावी हैं. प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के आदिम जनजाति टोला टुमांगकोचा में बिरहोर-सबर के लिए बने बिरसा आवास में घटिया काली ईंट के उपयोग हुआ है. इसके कारण दो साल में आवास जर्जर हो गये. तेज आंधी में कई आवासों के ऊपर से टिन उड़ गये. आवास की दीवारों में दरारें आ गयी हैं. आवास कभी भी ध्वस्त हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें