घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के पांच टोलों में डायरिया फैलने की सूचना पर शनिवार को जिला सर्विलांस टीम पहुंची. टीम ने राजस्टेट टोला, भुइयांडीहपाड़ा, चालकडीह, नमतापाड़ा और अमाइ नगर में बीमार लोगों की जांच की. इस दौरान कुल 65 लोग डायरिया से पीड़ित पाये गये. टीम ने राजस्टेट, भैया पाड़ा, चालकडीह समेत पांच जगहों से पानी का सैंपल एकत्रित किया. डायरिया की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया.
संबंधित खबर
और खबरें