East Singhbhum News : शहीद गणेश हांसदा, दिलीप बेसरा व दामो टुडू के परिजन हुए सम्मानित

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में शनिवार को शौर्य चक्र से सम्मानित एक्स वारंट ऑफिसर मो. जावेद और एक्स ऑनरी कैप्टन धानो टुडू के नेतृत्व में मऊभंडार कॉपर क्लब में करगिल विजय दिवस मनाया गया.

By AKASH | July 27, 2025 12:21 AM
an image

घाटशिला.

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में शनिवार को शौर्य चक्र से सम्मानित एक्स वारंट ऑफिसर मो. जावेद और एक्स ऑनरी कैप्टन धानो टुडू के नेतृत्व में मऊभंडार कॉपर क्लब में करगिल विजय दिवस मनाया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर समारोह का उद्घाटन किया. बच्चों ने देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी…, वंदे मातरम…, जय हो…, आरंभ है प्रचंड… आदि पर शानदार प्रस्तुतियां दीं. इसमें प्रथम किड्जी स्कूल गोपालपुर, द्वितीय संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, तृतीय इरवाइन एडवेंटिस्ट स्कूल, चौथा शालिनी शेखर को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. शहीद गणेश हांसदा, शहीद दिलीप बेसरा, शहीद दामो टुडू के परिजनों समेत वीर नारी हेमयंती को सम्मानित किया गया. कालीराम शर्मा, हाजी अहमद साह (नवाब साहब) और भारत सेवा संघ बड़ाजुड़ी को गौरव सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन जयंत उपाध्याय ने किया.

सरकार शहीद परिवारों को सम्मान व नौकरी देगी : रामदास

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ऐसे अवसर हमें यह संकल्प दिलाते हैं कि शहीदों के सम्मान से कभी समझौता नहीं होना चाहिए. हमें नयी पीढ़ी को यह सिखाना होगा कि देश का गौरव बनाये रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारियों के आदर्शों से हमें प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने हाल में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक में निर्णय हुआ कि जो भी सैनिक या अर्धसैनिक बल का जवान देश की रक्षा करते शहीद हुए और जिनके परिवार झारखंड राज्य में रहते हैं, उनके आश्रितों को राज्य सरकार नौकरी देगी. यह कदम हमारे लिए केवल एक घोषणा नहीं, बल्कि शहीदों के परिवारों के प्रति राज्य की सच्ची संवेदनशीलता और सम्मान का प्रतीक है. इस निर्णय से राज्य के युवाओं में एक नयी ऊर्जा और गर्व की भावना जागी है. आज कई परिवार अपने बच्चों को सेना और अर्धसैनिक बलों में भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. हमें विश्वास होता है कि झारखंड के नौजवान देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहेंगे.

करगिल के शहीदों के बलिदान को सलाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version