East Singbhum News : श्याम वाटिका में सजी आस्था की ज्योत, भक्तों का उमड़ा सैलाब

चाकुलिया में श्री श्याम प्रभु खाटू बाबा का दो दिवसीय महोत्सव शुरू

By ANUJ KUMAR | March 29, 2025 12:12 AM
feature

प्रतिनिधि, चाकुलिया चाकुलिया में श्री श्याम प्रभु खाटू बाबा का 25वां दो दिवसीय महोत्सव शुक्रवार से शुरू हुआ. श्री श्याम युवा सत्संग समिति की ओर से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्याम मंगल अखंड ज्योति पाठ से हुआ. श्याम पाठ का वाचन दलजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्त महिलाएं भी शामिल रहीं. श्याम वाटिका स्टील फैक्ट्री परिसर बना आस्था का केंद्र महोत्सव के लिए श्याम वाटिका स्टील फैक्ट्री परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल और आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गयी है. शनिवार को निकलेगी भव्य निशान यात्रा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो चाकुलिया गौशाला से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण करेगी और फिर श्याम वाटिका स्टील फैक्ट्री परिसर में पहुंचेगी. भजन संध्या में गूंजेंगे भक्ति रस से सराबोर गीत शनिवार को रात्रि 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन सम्राट एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता संतोष व्यास (रिंगस), मनोज वर्मा (कोलकाता), अमित शर्मा (चाकुलिया) और प्रेम सोनी (कोलकाता) भजनों की गंगा बहाएंगे. महोत्सव में रंगरसिया ग्रुप (कोलकाता), श्याम मित्र मंडल (कटक और कोलकाता), श्री श्याम सहारा परिवार (हिंद मोटर) और श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार, चाकुलिया) विशेष रूप से आमंत्रित हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के सदस्यों की अहम भूमिका इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आलोक लोधा, अनूप अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, आनंद सेकसरिया, विकास लोधा, नीरज केड़िया, मनोज शर्मा, अमित शर्मा, दीपक अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विनीत रुंगटा, अनिल केड़िया, विशाल लोधा, अविनाश सुरेखा, अमित भारतीय, रोहित लोधा, देवेंद्र अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और दिलीप लोधा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कानपुर के कलाकार ने लगायी श्रद्धालुओं को मेहंदी महोत्सव में कानपुर (उत्तर प्रदेश) से आए प्रसिद्ध कलाकार गिरीधारी गौड़ ने श्रद्धालुओं को मेहंदी लगायी. गिरीधारी गौड़ हर वर्ष इस महोत्सव में शामिल होकर श्याम भक्तों को मेहंदी लगाने की सेवा देते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version