east singhbhum news: बाढ़ का कहर थमा, पर दर्द व बर्बादी की दास्तान बाकी

डुमरिया. अब तिनका-तिनका जोड़ने की कोशिश में जुटे पीड़ित

By DEVENDRA KUMAR | July 3, 2025 2:27 AM
an image

डुमरिया. डुमरिया में आयी बाढ़ ने कई लोगों की कमर तोड़ दी है. डुमरिया के छोड़ा चौक के दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. यहां प्रज्ञा केंद्र के अलावा दो होटल मालिक अपना सब कुछ गंवा़ चुके हैं. प्रज्ञा केंद्र के संचालक दुकान की सफाई में लगे हैं. जेराॅक्स मशीन, कंप्यूटर, प्रिंटर, इंवर्टर, विभिन्न तरह के लाभुक तथा छात्र- छात्राओं के फाॅर्म सभी पानी व गीली मिट्टी के कारण बर्बाद हो गये. प्रज्ञा केंद्र के संचालक ने बताया कि शटर बंद रहने के वाबजूद चार फीट पानी व मिट्टी अंदर घुस गया. सबकुछ डूब गया. काफी क्षति हुई है. इस क्षति से उबरने में लंबा समय लग जायेगा. सीओ को मुआवजा के लिए आवेदन दिये हैं. बगल के ही होटल संचालक निमाई पुरान ने बताया कि बाढ़ सुबह आयी तो जान बच गयी. रात में आती तो परिवार के साथ दुकान के सामानों की तरह हम भी बह जाते. दुकान के पीछे बाढ़ का पानी घुसा. देखते- देखते पांच छह फीट पानी चढ़ गया. आगे का दरवाजा मजबूरन खोलना पड़ा. जिससे घर व होटल का सारा सामान बह गया. ग्रामीण कुछ सामान पानी से निकाल कर हमें दिये. नकदी भी लगभग 20 हजार बह गये. होटल के लिए रखे बेसन का बोरा, तेल का टीना, गैस चूल्हा, चावल, दाल, मैदा, चीनी, आलू- प्याज सब कुछ बह गया. बाढ़ के बाद बगल के खेत में पांच फीट पानी में डुबकी लगा कर होटल की सामग्रियों को होटल मालिक निमाई ने इकट्ठा किया. यह एक दर्दनाक त्रासदी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version