East Singhbhum News : 11 वर्षों में केंद्र ने गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के हित में किया काम : डॉ गोस्वामी
घाटशिला में भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
By AKASH | June 8, 2025 12:08 AM
घाटशिला.
भाजपा की पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला कमेटी ने शनिवार को घाटशिला के एक होटल में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने की. मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि बाबूलाल सोरेन, एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मार्डी और सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव समेत कई नेता उपस्थित थे. डॉ गोस्वामी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं चलायी. पीएम आवास, मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं. पार्टी इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेगी.
जन विरोधी है हेमंत सरकार
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जन विरोधी है. वृद्धावस्था पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, दिव्यांग और विधवा पेंशन जैसी योजनाएं दम तोड़ चुकी हैं. सड़कें बनते ही टूट रही हैं. बालू और पहाड़ों की तस्करी हो रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिएं बढ़ गये हैं. उन्होंने कोल्हान क्षेत्र में इन्हें नहीं बसने देने की बात कही. डॉ गोस्वामी ने कहा कि सरकार रोजगार देने में विफल है. उल्टा 1700 पारा शिक्षकों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है.
24 जून को प्रखंडों पर विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .