East Singhbhum News : बड़ाजुड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय टीम ने सेवाओं की स्थिति देखी

बड़ाजुड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय टीम ने सेवाओं की स्थिति देखी

By AKASH | May 11, 2025 12:14 AM
an image

घाटशिला.

आयुष्मान योजना से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर बड़ाजुड़ी में शनिवार को एनक्यूएएस के तहत राष्ट्रीय टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया. टीम में रायपुर से डॉ अभ्युदय शक्ति तिवारी व पटना से डॉ कोमल रमन खोबरागड़े शामिल थे. टीम ने कुल सात सेवाओं का मूल्यांकन किया. इसमें गर्भावस्था और प्रसवकालीन देखभाल, नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल और किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन सेवाएं, गैर-संचारी रोगों से रोकथाम व प्रबंधन, संचारी रोगों का उपचार और इलाज शामिल है. मूल्यांकन के आधार पर स्वास्थ्य केंद्र को अंक प्रदान होंगे. इसके पश्चात भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर का एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा. मौके पर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन, जिला क्वालिटी सेल से मौसमी रानी एवं प्रेमा मरांडी, बीपीएम मयंक सिंह, बीएएम सुशील कुमार दीप, बड़ाजुड़ी स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ शांता सविता एक्का, झरना दास मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version