घाटशिला. घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल में मंगलवार को अखिल भारतीय संताली लेखक संघ (झारखंड शाखा) और अखिल झारखंड संताल शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय समर कैंप का समापन मंगलवार को हुआ. इसकी अध्यक्षता देश परगना बैजू मुर्मू ने की. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि देश परगना बैजू मुर्मू उपस्थित थे. मंत्री रामदास ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल के कुल 312 विद्यालयों के 383 शिक्षकों ने 14,848 छात्र-छात्राओं को ओलचिकी लिपि व संताली साहित्य व संस्कृति की शिक्षा दी. ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक और शैक्षणिक चेतना का विकास होता है. नयी पीढ़ी को अपनी भाषा, संस्कृति और जड़ों से जोड़ने के लिए प्रयास सराहनीय है. समाज के बुद्धिजीवियों को वंचित वर्गों की शिक्षा के लिए आगे आना चाहिए. शिक्षा के बिना समाज व देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें