East Singhbhum News : घाटशिला के विमान ने इसरो की प्रतियोगिता में गोल्ड जीता

विमान को इसरो के युवा विज्ञानी कार्यक्रम में मौका मिला

By AKASH | June 17, 2025 12:06 AM
feature

घाटशिला.

घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के 10वीं के छात्र विमान कुंभकार ने इसरो के युवा विज्ञानी कार्यक्रम में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. यह कार्यक्रम 19 से 30 मई तक इसरो के हैदराबाद केंद्र में हुआ. इसमें देशभर से चयनित 300 मेधावी छात्रों ने हिस्सा लिया. घाटशिला के विमान ने जियो स्पेशियल चैलेंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जियो एआइ व उपग्रह विश्लेषण में इसके उपयोग विषय पर हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. कार्यक्रम से लौटने का बाद विमान ने विद्यालय के छात्रों के साथ अपने अनुभव को साझा किया. इसरो में उसने रॉकेट तकनीक, सैटेलाइट संचार, डेटा एनालिटिक्स जैसे कई विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया. विद्यालय की प्राचार्या, प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक व समस्त छात्र-छात्राओं ने विमान को बधाई दी. उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version