घाटशिला. जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो शुक्रवार को भाजपाइयों के साथ घाटशिला के जिप सदस्य सदस्य कर्ण सिंह के आवास पर पहुंचे. उनके बड़े भाई शैलेश सिंह से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली. जिप सदस्य कर्ण सिंह और भाजपा नेता हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की निंदा की. सांसद ने पत्रकारों से कहा कि जिला परिषद सदस्य का आम जनता के बुलावे पर जाना कोई अपराध नहीं है. यह मामला पिछले एक वर्ष से चल रहा है. सांसद ने घाटशिला थाना की कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक दबाव का परिणाम है. एक थानेदार को निष्पक्षता के साथ कार्य करना चाहिए, न कि किसी राजनीतिक प्रभाव में. थाना प्रभारी को थानेदारी करनी चाहिए, न कि राजनीति.
संबंधित खबर
और खबरें