East Singhbhum News : घाटशिला- मऊभंडार में ताजिया अखाड़ा जुलूस को लेकर तैयारी पूरी
घाटशिला, मऊभंडार, फूलपाल में शनिवार को मुहर्रम की नवमी तारीख को इमामबाड़ा में फातिया पढ़ी गयी.
By AKASH | July 5, 2025 11:06 PM
घाटशिला.
घाटशिला, मऊभंडार, फूलपाल में शनिवार को मुहर्रम की नवमी तारीख को इमामबाड़ा में फातिया पढ़ी गयी. वहीं. घाटशिला मुस्लिम बस्ती, नवाब कोठी, सांढपुरा, मऊभंडार, फूलपाल के इमामबाड़ा में भीड़ रही. इमामबाड़ा के पास लोगों ने शाम में करतब दिखाये. रात को जुलूस निकाला व निशान मिलान किया गया. राजस्टेट इमामबाड़ा, मऊभंडार, फूलपाल, साढ़पुरा और नवाबकोठी के इमामबाड़ों से नवमी के दिन झंडा मिलान जुलूस निकाला गया. विभिन्न इमामबाड़ों और निशानों को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और पारंपरिक सजावट से भव्य रूप दिया गया.
मऊभंडार से वर्ष 1902 से निकलता है जुलूस
मऊभंडार मुहर्रम कमेटी के जुलूस की तैयारी पूरी हो गयी है. मऊभंडार इमामबाड़ा को भव्य तरीके से सजाया गया है. नवमी के दिन जुलूस निकाल कर मन्नत का निशान घर-घर से लिया. कमेटी में अध्यक्ष फिरोज आलम, सचिव शेख शब्बीर, कोषाध्यक्ष मंजर हुसैन, लाइसेंस धारी शेख आजाद है. यहां वर्ष 1902 से जुलूस निकाला जाता है.
वर्ष 1884 से निकल रहा फूलपाल का जुलूस
नवाबकोठी में वर्ष 2008 से निकल रहा जुलूस
नवाबकोठी इमामबाड़ा से वर्ष 2008 से मुहर्रम जुलूस निकाला जा रहा है. कमेटी में लाइसेंसधारी मो शाहिद, अध्यक्ष सद्दाम खान, सचिव मुदस्सिर आलम आदि शामिल हैं.
सांढपुरा में 1997 से निकल रहा जुलूस
– सुनील चंद्र, एसडीओ, घाटशिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .