East Singhbum News : श्याम बाबा के जयकारे के साथ निकली निशान यात्रा
मऊभंडार में श्री श्याम परिवार का चतुर्थ श्याम वार्षिक महोत्सव
By AKASH | May 28, 2025 12:15 AM
घाटशिला.
मऊभंडार में श्री श्याम परिवार की ओर से चतुर्थ श्याम वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार की शाम को हुआ. मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत मऊभंडार शिव मंदिर परिसर से भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु जय श्रीश्याम के जयघोष के साथ हाथों में निशान लेकर शामिल हुए. विशेष बात यह रही कि घाटशिला में पहली बार खाटू वाले श्याम बाबा रथ में नगर भ्रमण पर निकले.
हेंदलजुड़ी : कलश यात्रा में शामिल हुईं 108 महिलाएं
गालूडीह.
हेंदलजुड़ी गांव में मंगलवार को नव निर्मित हरि मंदिर व मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 108 महिलाएं और युवतियां गांव के तालाब से जल भरकर हरि मंदिर पहुंचीं. पुजारी स्वपन गोस्वामी ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में कलश स्थापना कर मंदिर और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मंदिर समिति ने कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाओं को शरबत पिलायी. मौके पर गांव हरि मय हो गया. वहीं शाम को गंधा दिवस पर विशेष पूजा-अर्चना हुई. इस दौरान भजन कीर्तन चलता रहा. मंदिर में बुधवार सुबह से 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ होगा. हरिनाम संकीर्तन के लिए बंगाल और झारखंड के कुल छह कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .