East Singhbhum News : बारिश ने बर्बाद की मक्का की खेती, अनाज संकट की आशंका

घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में इस वर्ष अनवरत बारिश ने मक्का की खेती को पूरी तरह चौपट कर दिया है.

By AKASH | July 26, 2025 12:11 AM
an image

घाटशिला.

घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में इस वर्ष अनवरत बारिश ने मक्का की खेती को पूरी तरह चौपट कर दिया है. कृषि वैज्ञानिकों और स्थानीय किसानों के अनुसार, भादो महीने में ग्रामीण इलाकों की बड़ी आबादी का मुख्य आहार मक्का होता है, जो इस साल संकट में है. आमतौर पर जब धान की खेती में पूरी पूंजी लग जाती है, तब मक्का से गरीब और मध्यमवर्गीय किसान अपने परिवार का पेट पालते हैं.स्थानीय भाषा में इसे ””जोनाहर लेटो”” कहा जाता है, जिसे उबालकर, भूंजकर या पीसकर खाया जाता है. पर इस बार खेतों में मक्का का दाना तक नहीं फूटा. बारिश इतनी तेज और लगातार हुई कि बुआई के समय ही बीज बह गये या सड़ गये. खेतों में पानी भरने से जहां पौधे निकले भी, वे भी सड़कर पीले पड़ गये.कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवाशीष महतो के कहा कि इस बार बारिश ने समय पर बुआई ही नहीं होने दी. अब जुलाई भी खत्म होने को है, ऐसे में देर से बुआई से उपज की कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने बताया कि मक्का की खेती ऊपरी जमीन पर कम पानी में बेहतर होती है. जबकि इस बार पानी की अधिकता ने पूरे इलाके में ज्वार, बाजरा, मड़ुआ जैसे अन्य मोटे अनाज की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. बाघुड़िया, झाटीझरना, जोड़सा, मिर्गीटांड़ जैसे कई गांवों के खेत इस बार खाली हैं. कहीं-कहीं, जैसे केशरपुर गांव में कुछ किसानों ने बीच में बारिश रुकने पर मक्का बोया भी, लेकिन पौधे अभी बहुत छोटे हैं और उनमें बाल आयेंगे या नहीं, यह भी अनिश्चित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version